बेगूसराय : बालू मामले पर राज्यव्यापी बंद के तहत राजद कार्यकर्त्ताओं ने किया चक्का जाम
पिंकल कुमार
बेगूसराय में गुरूवार को बालू मामले को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी बिहार बंद के तहत चक्का जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. राजद कार्यकर्त्ताओं के चक्का जाम और प्रदर्शन से शहर की यातायात व्यवस्था ठहर गयी.
बता दें कि बालू मामले में बड़े पैमाने पर लूट की छूट की समस्या और गरीब मजदूरों के साथ हकमारी की समस्या को लेकर राजद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय एनएच 31 पर चक्का जाम कर दिया. जिससे यातायात व्यवस्था ठप हो गयी. इस चक्का जाम से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चो को हुयी.
बंद समर्थक राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बालू मामले में बड़े पैमाने पर मूल्य की दरों में बढ़ोतरी करके ना सिर्फ गृह निर्माण कार्य में रोड़ा दाल रहे हैं बल्कि मजदूरो की हकमारी कर उनकी पेट पर लात मारने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने आज एनएच 31 पर चक्का जाम किया है. यदि बालू मूल्य में कमी नहीं की गई तो आगे और उग्र प्रदर्शन किया जायेगा.
Comments are closed.