Abhi Bharat

बेगूसराय : बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का बदला स्वरूप, नए लुक में ट्रेन का परिचालन हुआ शुरू

नूर आलम

बिहार से नई दिल्ली तक का सफर तय करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. बेगूसराय के बरौनी में शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे के सबसे महत्व पूर्ण ट्रेन वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन के नए लुक का शुरुआत किया गया.

बता दें कि इस नई वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के सभी 22 डिब्बे रेलवे बोर्ड द्वारा एलएचबी के तकनीक पर बने हैं. इस नयी तकनीक पर बना डिब्बे यात्रियों को काफी आरामदेह महसूस होंगे. वहीं इस रेक का रंग नीला के स्थान पर औरेंज कलर का होगा. जो रंग का डिब्बा राजधानी एक्सप्रेस में लगाया जाता है. वहीं इस ट्रेन में 9 स्लीपर क्लास की बोगियों होगी. पहले जहां एक बोगी में 72 बर्थ होते थे, अब नए कोच में 80 बर्थ हैं. ऐसी 3 टियर के तीन डिब्बे में 216 यात्री यात्रा करगे. ऐसी 2 टियर के दो डिब्बे के दो डिब्बे में कुल 104 यात्री बर्थ हैं.

वहीं अब एक डिब्बा ऐसी प्रथम का भी होगा जिनमे कुल 254 यात्री यात्रा करेंगे. इसके अलावे एक डिब्बे में 1 व 2 ऐसी का संयुक्त डिब्बे होंगे. जिनमे 10 रेलयात्री 1 ऐसी के तथा 2 ऐसी के 28 रेल यात्री यात्रा करेंगे.

You might also like

Comments are closed.