बेगूसराय : नवसृजित रेंज के पहले डीआईजी राजेश कुमार ने दिया योगदान
पिंकल कुमार
नवसृजित बेगूसराय रेंज में बेगूसराय के प्रथम डीआईजी के रूप में राजेश कुमार ने शुक्रवार अपना योगदान दिया. योगदान देने की साथ ही राजेश कुमार ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर अपनी मंशा साफ की.
डीआईजी राजेश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस कृतसंकल्प है और अब अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन नकेल लगातार जारी रहेगा. जिसमें अपराधियों को चिन्हित कर उनके तमाम ठिकानों पर छापेमारी की जाएगी. साथ ही साथ आज के समय में ट्रैफिक समस्या एक बड़ी समस्या बनकर सामने आई है और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु करने के लिए पुलिस लगातार ऑपरेशन करेगी और लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाएगी.
डीआईजी राजेश कुमार ने कहा लोगों के साथ फ्रेंडली व्यवहार पुलिस की प्राथमिकता रहेगी और कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर निर्भय होकर पुलिस के समक्ष आ जा सकेंगे. इस प्रेस वार्ता के दौरान डीआईजी राजेश कुमार ने आम लोगों तथा पत्रकारों से भी पुलिस को सहयोग करने की अपील की.
Comments are closed.