बेगूसराय : रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूर की वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कटकर मौत
नूर आलम
बेगूसराय में बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के साठा जगत रेलवे स्टेशन के समीप रेल ड्राइवर की लापरवाही से एक रेल कर्मी की मौत हो गई. गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, साठा जगत समपार फाटक संख्या 27 पर सोमवार को रेल कर्मी पटरी ऊंचा करने का काम कर रहे थे. इसकी सूचना पूर्व में ही दे दी गई थी. मौके पर पटरी के बीच लाल कपड़ा भी लगाया गया था। तभी बरौनी से नई दिल्ली जा रही 12553 अप वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस लाल झंडा को तोड़ते हुए पार कर गई. जिससे काम कर रहे कर्मियों में हड़कंप मच गयी. सभी भागने लगे. लेकिन एक रेलकर्मी पटना जिला के ममरखाबाद इंग्लिश निवासी विजय राम ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
काम कर रहे मजदूरों का कहना है कि लाल कपड़ा लगा रहने के बाद ट्रेन को आगे नहीं बढ़ना था. लेकिन ड्राइवर मनमाने ढंग से दो-दो स्थानों पर लगे लाल कपड़े के संकेत को नजरअंदाज करते हुए अपने निर्धारित स्पीड में ट्रेन बगैर रोके बढ़ा दिया जिससे एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं उक्त स्थान पर लिफ्टिंग का काम करा रहे सेक्शन इंजीनियर अब्दुल सलाम से बात करने पर छुट्टी पर होने की बात कही. जबकि मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूआई प्रेम प्रकाश ने बताया कि मामले कि जांच किए जा रहे हैं, दोषी पर कार्रवाई किया जाएगा.
उधर, उक्त कार्य के संवेदक अजय कुमार के प्रतिनिधि शशि ठाकुर ने बताया कि मृतक मजदूर को उचित मुआवजा दिया जाएगा. तत्कालीन दाह संस्कार को बीस हजार रूपये दिए. साठा जगत स्टेशन के स्टेशन मास्टर रंजीत कुमार महतो ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना घटी है इसकी सूचना है. इससे अधिक बताने से बचते रहें.
Comments are closed.