Abhi Bharat

बेगूसराय : राष्ट्रीय ग्रामीण आवास सहायक संघ के बैनर तले ग्रामीण सहायकों का धरना दूसरे दिन भी जारी

पिंकल कुमार

बेगूसराय में राष्ट्रीय ग्रामीण आवास सहायक संघ के बैनर तले ग्रामीण सहायकों का धरना दूसरे दिन शुक्रवार को भी धरना जारी रहा.

बता दें कि ग्रामीण आवास सहायक प्रशासनिक दमन, अपने वेतन वृद्धि की मांग और आंदोलनों के बावजूद भी सरकार और जिला प्रशासन की अनसुनी के विरोध में गुरुवार से ही राजव्यापी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष हड़ताली मोड़ पर ग्रामीण आवास सहायकओं ने धरना दिया और जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीण आवास सहायकओं का कहना है कि जब भी हम लोग अपने वेतन वृद्धि के लिए आंदोलन करते हैं तो झूठे आश्वासन देकर धरना खत्म करवा दिया जाता है और उसके बाद प्रशासन हमारे नेताओं को टारगेट कर कार्रवाई करता है. हमें अपने गृह ब्लॉक से 70 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है. आखिर 6500 की नौकरी करने वाला लोग इतना खर्च कैसे कर पाएगा. कई बार हम लोग आंदोलन किये इसके बाबजूद सरकार कुछ सुनने और कहने को तैयार नहीं हैं. जब तक हमारी मांगें मान नहीं ली जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

You might also like

Comments are closed.