बेगूसराय : डीएम-एसपी के नेतृत्व में मंडलकारा में छापेमारी, कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद
पिंकल कुमार
बेगूसराय मंडलकारा में रविवार को छापेमारी की गई. डीएम और एसपी के नेतृत्व में अपराध पर नियंत्रण को लेकर हुई इस छापेमारी में जेल के अंदर से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई.
बता दें कि राज्य सरकार के आदेश के बाद जिला जेल में डीएम राहुल कुमार एवं एसपी आदित्य कुमार के नेतृत्व में घंटो छापेमारी चली जिससे कैदियों में हड़कंप मच गया.
जेल सभी पुलिस कर्मी तैनात थे. मुलाकातियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई. पुलिस के मुताबिक सभी वार्डो में सघन जांच की गई इस दौरान कई आपत्ति जनक समान भी मिले. वहीं छापामारी के बाद बाहर निकल कर डीएम राहुल कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि छापेमारी के क्रम में खैनी, सिगरेट, गांजा, मोबाइल चार्जर, चाकू, चिलम, सहित अन्य आपत्ति जनक सामान मिले हैं.
बता चले कि दो दिन पूर्व भी जेल अधीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी हुई थी. जिसमें तीन मोबाइल व सिम मिले थे. छापेमारी में डीएम, एसपी के अलावे डीडीसी कंचन कपूर, एडिशनल एसपी मनोज तिवारी, ऑपरेशन एएसपी अमृतेश कुमार समेत कई कई थानों के थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मी शामिल थे.
Comments are closed.