बेगूसराय : प्राइवेट टीचर की हत्या के विरोध में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने निकाला कैंडल मार्च

पिंकल कुमार
बेगूसराय में प्राइवेट शिक्षक की हत्या के विरोध में रविवार को निजी कोचिंग संचालकों और पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकाला और दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि शुक्रवार की रात अपराधियों ने प्राइवेट शिक्षक अनिल कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद रतनपुर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था पर सवाल खड़ा किये गए थे. बेगूसराय में बढ़ती अपराध की घटनााएं प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है. जिस वजह से एक तरफ जहां आम लोग बेमौत मारे जा रहे हैं. वही अपराधी लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के सामने रोज नई चुनौती पेश कर रहे हैं.
बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार का तबादला भी किया गया है. वहीं नई टीम ने बेगूसराय से अपराध को खत्म करने के लिए रणनीति बनानी शुरू भी कर दिया है. वही शिक्षक अनिल सिंह की हत्या के बाद से उनके परिजन और प्राइवेट स्कूल के संचालक काफी आक्रोश में है और पुलिस से कार्रवाई और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. सड़क पर केंडल मार्च निकाला कर सेकड़ो लोगों ने अपना विरोध जताया.
Comments are closed.