Abhi Bharat

बेगूसराय : एससी-एसटी के अधिकारों में कटौती पर मोटरसाइकिल जुलूस निकाल जताया विरोध

पिंकल कुमार

बेगूसराय में रविवार को एससी-एसटी के अधिकारों पर सरकार और कोर्ट द्वारा की जा रही कटौती एवं आरक्षण समाप्त करने को साजिश बताते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों ने पूरे शहर में मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर अपना विरोध जताया. साथ ही अपनी 5 सूत्री मांगों के तहत 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद का आह्वान भी किया.

बता दें कि पदोन्नति में आरक्षण लागू करने अत्याचार अधिनियम 1989 में किए गए बदलाव को वापस करने एससी एसटी ओबीसी को आबादी के अनुरूप आरक्षण मिले आदि मांगो की मांग करते हुए यह कहा कि एक और जहां पशु पक्षियों को बचाने के लिए कठोर कानून बनाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर हमारे कौम की प्रदत्त मौलिक अधिकारों को भी खत्म किया जा रहा है. जिस का हम पुरजोर विरोध करते हैं.

जुलूस का नेतृत्व जिला परिषद् अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी, उपमेयर राजीव रंजन, आजाद, दलित सेना अध्यक्ष दासो पासवान, देवानंद पासवान, कमलदेव पासवान, आजाद सहनी, सुचित पासवान, अजय पासवान, सहित युवा एवं दलित नेता कर रहे थे.

You might also like

Comments are closed.