Abhi Bharat

बेगूसराय : मेजर पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार सिपाही की जेल में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पिंकल कुमार

बेगूसराय जिले के जेल में बंद एक सिपाही की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामला मंडलकारा बेगूसराय का  है.

गौरतलब है कि गत सात मार्च को पुलिस लाइन में मेजर पर गोली चलाने के आरोप में बिहार पुलिस के जवान गौरीशंकर सिंह की जमकर पिटाई की गयी थी और बाद में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सिपाही गौरीशंकर सिंह को एक योजना के तहत फंसाया गया है एवं उसकी जमकर पिटाई की गई थी तथा जेल में भी उसकी हत्या कराई गई है. वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि चुनाव में अररिया के लिए ड्यूटी देनेे से आक्रोशित जवान गौरीशंकर सिंह में मेजर पर गोली चलाई थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जहाँ उसकी मौत हो गयी.

फिलहाल, परिजन उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है एवं छानबीन में जुट गई है. अब पुलिस की छानबीन के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि परिजनो का आरोप सत्य है अथवा फिर सिपाही गौरीशंकर सिंह की मौत का कारण क्या है.

You might also like

Comments are closed.