बेगूसराय : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 505 कार्टन विदेशी शराब सहित तीन वाहन जब्त
पिंकल कुमार
बेगूसराय शनिवार की रात मंझौल ओपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ओपी क्षेत्र के जयमंगलागढ़ के रास्ते मे नुनु सिंह चिमनी से एक किलोमीटर पश्चिम गन्ने के खेत से एक ट्रक, एक पिकअप वैन एवं एक बोलेरो पर लदे 505 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया.
बेगूसराय में शनिवार की रात मंझौल थाने की पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को जब्त करने में कामयाबी पाई है. बताया जा रहा है कि जिले के प्रसिद्ध जयमंगला गढ़ मंदिर के इलाके में पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कारवाई करते हुए ये कामयाबी पाई है. मंझौल अनुमंडल के डीएसपी सूर्यदेव कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्तचर की सूचना पर कारवाई की है. जिसमें जब्त सभी वाहनों पर शराब के कार्टन मिलें हैं.
उन्होंने बताया जप्त ट्रक संख्या बीआर 24 जीए 2995 पर से रायल स्टैग 750 एम एल के 06 कार्टन, 180 एम एल के 57 कार्टन व 375 एम एल 61 कार्टन तथा इम्पेरियल ब्लू 750 एम एल के 49 कार्टन, 375 एम एल के 96 कार्टन व 180 एम एल के 103 कार्टन बरामद किया गया है. जबकि पिकअप वैन संख्या बीआर09 जीए 4952 पर से रायल स्टैग 750 एम एल के 17 कार्टन, रायल स्टैग 375 एम एल के 07 कार्टन व रायल स्टैग 180 एम एल के 07 कार्टन तथा इम्पेरियल ब्लू 375 एम एल के 49 कार्टन व इम्पेरियल ब्लू 180 एम एल के 43 कार्टन मिला है तथा बोलेरो गाड़ी संख्या बीआर 9बी 8802 से रायल स्टेग 750 एम एल के 10 कार्टन, रायल स्टेग 375 एम एल के 20 पीस एवं रायल स्टैग 180 एम एल के 40 पीस मिला है. वहीं एक एक वैन से रायल स्टैग 375 एम एल के 12 कार्टन मिला है.
एसडीपीओ ने बताया सूचना उपरांत टीम का गठन किया गया. छापेमारी दल मे एसडीपीओ के नेतृत्व मे पुलिस निरीक्षक विभा कुमारी, एसआई विश्वनाथ शर्मा, एसआई कामेश्वर सिंह सहित मंझौल एवं चेरिया बरियारपुर के गश्तीदल शामिल थे. हालांकि इस दौरान शराब माफिया भागने में सफल रहे.
Comments are closed.