बेगूसराय : तीन घंटा में हीं पुलिस ने किया लूटपाट का उद्भेदन, लूट की रकम के साथ छः गिरफ्तार
नूर आलम
बेगूसराय में पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख गांव के निकट हुए लूटपाट मामले का खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने घटना के तीन घंटा के अंदर ही छः बदमाशों को हथियार और लूटी गई रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
बुधवार की शाम कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने सांख के निकट एक बाइक सवार से 55 सौ रूपया, दो मोबाइल तथा बाइक की चाबी छीन लिया था. मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी अभियान अमृतेश कुमार एवं सदर डीएसपी राजन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष, बछवाड़ा थानाध्यक्ष, सिंधौल ओपी प्रभारी एवं लोहिया नगर ओपी प्रभारी के साथ चीता बल ने पीछा किया. पुलिस को देखते ही एक अपराधी ने गोली चलाने का भी प्रयास किया.
इसके साथ ही फरार चल रहे रजौड़ा निवासी चंदन कुमार, हत्या के अभियुक्त लोहिया नगर निवासी राहुल श्रीवास्तव, कुख्यात पॉकेटमार रजौड़ा निवासी अभिराम महतों के साथ पचम्बा निवासी दौलत कुमार, रजौड़ा निवासी गोपाल कुमार एवं छोटू कुमार को पकड़ा गया है. इन लोगों के पास से 7.6 एमएम का एक ऑटोमेटिक पिस्टल, दो देसी पिस्तौल, सात गोली, घटना में प्रयुक्त अपाची एवं पल्सर बाइक, लूटा गया दो मोबाइल एवं लूटा गया 55 सौ रूपया बरामद किया गया है.
Comments are closed.