बेगूसराय : व्यवसायी राजेश साह हत्या कांड का उद्भेदन, लूट की राशि और हथियार के साथ पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
पिंकल कुमार
बेगूसराय किराना व्यवसाई राजेश साह हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी अमन कुमार को पुलिस ने लूटी गई राशि, देसी कट्टा सुर मोबाइल आदि भी जब्त कर लिया है. इसके साथ ही यह भी बात सामने आ गई कि इस हत्याकांड में मुख्य भूमिका अपराधी नेपाली की थी.
बता दें कि किराना व्यवसाई राजेश शाह की हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्याकांड में शामिल अमन और जितेंद्र नामक अपराधी को पुलिस ने लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. व्यवसाई राजेश की हत्या लूट के दौरान की गई थी इस मामले का उद्भेदन करते हुए एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि इसके लिए विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था. छापामारी दल के समक्ष गिरफ्तार अमन कुमार ने बताया कि इस घटना में मुख्य भूमिका अपराधी नेपाली की था जो एक इंदिरा आवास सहायक की हत्या में आरोपी रहा है. उसी अपराधी नेपाली के नेतृत में पांच अपराधी मृतक राजेश के घर डकैती करना चाह रहे थे. जिसका राजेश में विरोध किया तो लुट के बाद उसकी हत्या कर दी गई.
22 घंटे बाद अवकाश कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा इस घटना कांड में शामिल दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हत्या कांड का खुलासा कर दिया है.
Comments are closed.