बेगूसराय : राफेल डील के मुद्दे पर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर पीएम नरेंद्र मोदी का फूंका पुतला
पिंकल कुमार
बेगूसराय में राफेल डील के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बुुधवार को प्रदर्शन किया गया. वहीं कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका.
राफेल डील मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी पूरे देश में प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में लगी है. इसी कड़ी में बेगूसराय में युवा कांग्रेस के द्वारा राफेल की दलाली मामले को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सड़कों पर नारेबाजी किया गया तथा नरेंद्र मोदी हाय हाय और राफेल चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए गए एवं प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.
स्थानीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार उर्फ टूल्लू ने बताया की अभी के दौर में पूरा देश जहां नरेंद्र मोदी के जुमले और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. वहीं बिहार में बढ़ते अपराध के कारण नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोरी से बिहार के लोग परेशान हैं. ऐसे लगता है कि बिहार में अपराधियों और सरकार की सांठगांठ से अपराध हो रहे हैं. क्योंकि सुशील मोदी ने जिस तरीके से पितृपक्ष के दौरान अपराधियों से अपराध ना करने की अपील करते है, जैसे लगता है कि सरकार अपराधियों के रहमों करम पर चल रही है.
वही राफेल डील मुद्दे पर रत्नेश कुमार ने बताया कि अब तो फ्रांस के लोगों ने भी हमारे देश के चौकीदार जो राफेल डील में संलिप्त हैं पर टिप्पणी करना शुरू कर दिया है. फ्रांस की सरकार ने स्पष्ट कहा कि राफेल डील के लिए सिर्फ एक नाम की स्वीकृति भारत सरकार ने प्रदान की थी. इस वजह से अंबानी ग्रुप के साथ ये सौदा किया गया. जब तक केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार और सुबे की नीतिश सरकार को उखाड़कर फेक नहीं देते कांग्रेसियों का आंदोलन इसी तरह सड़कों पर जारी रहेगा.
Comments are closed.