Abhi Bharat

बेगूसराय : युवक की हत्या के विरोध में लोगों ने एसएच-55 को किया जाम, डीआईजी मनु महाराज को बुलाने की मांग कर किया प्रदर्शन

पिंकल कुमार

https://youtu.be/F430tL63Lj0

बेगूसराय में हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एसएच-55 को घंटों जाम करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही डीआईजी मनु महाराज को जाम स्थल पर आने की मांग करते देखे गए.

बताया जाता है कि 24 जनवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार निवासी नीरज कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस अब तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है, जिससे आक्रोशित होकर बुधवार को मृतक के परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खम्हार गांव के निकट स्टेट हाईवे 55 को जाम करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिससे सड़क के दोनों और छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई वहीं यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि खम्हार गांव में नीरज कुमार को सारे आम अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया.

मृतक के परिजनों ने पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने में कोताही बरतने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोटी रकम लेकर आरोपी को नहीं पकड़ रही है. वहीं आरोपी के द्वारा पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी जा रही है और पुलिस हाथ पर हाथ देकर बैठी हुई है. ग्रामीणों का कहना है जब तक मनु महाराज नहीं आएंगे तब तक जाम नहीं तोड़ेंगे. इधर, सड़क जाम की सूचना मिलने पर एएसपी मनोज कुमार तिवारी खम्हार पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया.

You might also like

Comments are closed.