बेगूसराय : पुलिसिया लापरवाही के खिलाफ लोगों का फुट आक्रोश, थाने का घेराव कर किया प्रदर्शन

नूर आलम
बेगूसराय में मारपीट के एक मामले में आरोपितों पर पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को रतनपुर सहायक थाना का घेराव किया. साथ ही पुलिस के खिलाफ खूब नारे लगाये. ग्रामीणों की भीड़ अचानक थाने पर पहुंचने से पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गयी.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की लापरवाही से नामजद आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं. उनका कहना था कि पुलिस मोटी रकम लेकर मेहरबानी बरसा रही है.
ज्ञात हो कि रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में 16 सितंबर को मनोज यादव और नरेश यादव के बीच जमीन को लेकर मारपीट हुई थी. दोनों पक्ष के कई लोग घायल हुए थे. दोनों ओर से एक-दूसरे पर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे आक्रोशित होकर गुरुवार को मनोज यादव के समर्थक सैकड़ों लोग रतनपुर सहायक थाना पहुंच कर घेराव किया.
Comments are closed.