बेगूसराय : सीवान के बड़हरिया में महिला प्रखंड प्रमुख के साथ मारपीट के विरोध में पंचायत जनप्रतिनिधियों ने दिया धरना

पिंकल कुमार
बेगूसराय में शुक्रवार को सीवान के बड़हरिया में महिला प्रखंड प्रमुख के साथ बीडीओ द्वारा अमानीय व्यवहार व मारपीट किये जाने को लेकर पंचायत जन प्रतिनिधियों ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया और आरोपी बीडीओ को बर्खाश्त कर कार्रवाई किये जाने की मांग की.
बता दें कि सीवान जिले के बडहरिया प्रखंड बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा के द्वारा महिला प्रखंड प्रमुख सुबुकतारा खातून के साथ अमानवीय व्यवहार और मारपीट तथा झूठे मुकदमे में फंसाने के आरोप लेकर पंचायत समिति सदस्यों द्वारा समाहरणालय के समक्ष धरना प्रधार्ष्ण दिया गया. प्रदेश एवं जिलास्तर से घटना की निंदा करते हुए जिला पदाधिकारी को प्रतिनिधिमंडल ने जाकर ज्ञापन दिया और अनुरोध किया कि जिला एवं प्रखंड स्तर से पदाधिकारीयो द्वारा प्रोटोकॉल का समन्वय जारी रखने हेतू निर्देश दिया जाय. वहीं प्रदेश सचिव सह जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा उपरोक्त निर्देश का पालन नहीं करने की स्थिति में पुनः हम सभी प्रखंड के प्रमुख एवं उप प्रमुख पंचायत समिति सदस्य प्रदेश से जिला स्तर पर कठोर निर्णय लेते हुए भूख हड़ताल व आमरण अनशन पर जायेगें.
इस मौके पर अमित कुमार देव, तुलसी तांती, अनीता देवी, अनीता देवी मटिहानी (प्रमुख), रजनीश कुमार, विनीता, नूतन, चेरिया बरियारपुर प्रमुख कुंदन यादव, देवनंदन पासवान, दिलीप कुमार व ललन कुमार सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
Comments are closed.