बेगूसराय : एक लाख 55 हजार से अधिक ‘युवा’ पहली बार करेंगे ईवीएम का इस्तेमाल
नूर आलम
बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को 1944 बूथों पर मतदान होगा. जिसमें 10 मार्च तक के डाटा के अनुसार एक लाख 45 हजार 392 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. प्रशासनिक स्तर पर चल रही कार्यवाही तेज हो गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर आचार संहिता का पालन, सीविजल एप डाउनलोड करने समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं, पोस्टर, बैनर, झंडा हटाने का काम अंतिम चरण में है. जिला प्रशासन ने इस वर्ष के बिहार दिवस का थीम ‘एक्सेसिबल इलेक्शन‘ रखा है. वहीं, समारोह में स्वीप आधारित एक्टिविटी अधिकाधिक बल दिया जाएगा. पुलिस प्रशासन द्वारा करीब दो सौ अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारी की जा रही है.
मतदान केंद्र, पुलिस बल के ठहराव एवं रूट का भौतिक सत्यापन, वारंटी की गिरफ्तारी एवं कुर्की के आदेश का निष्पादन करने का बल दिया जा रहा है. एसपी द्वारा शराब एवं अपराध के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया जा चुका है.
Comments are closed.