बेगूसराय : जीडी कॉलेज में एआईएसएफ का राज्य कन्वेंशन आयोजित

नूर आलम
बेगूसराय के जीडी कॉलेज में मंगलवार को एआईएसएफ का राज्य कन्वेंशन आयोजित हुआ, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि कन्हैया कुमार ने शिरकत किया.
इस अवसर पर कन्हैया कुमार ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में छात्रों को फिर से अपनी भूमिका निभाने के लिए कमर कसनी होगी. मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद हर तबके के साथ विश्वासघात किया है. मैं भी चौकीदार कहने वाले को मैं हूँ बेरोजगार से जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि मैं भी कन्हैया, तू भी कन्हैया का नारा देते हुए हर बेरोजगार नौजवान को इस बार चौकीदार को बेरोजगार करने का अभियान चलाना होगा. वहीं गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने कहा कि हमारा एजेंडा समाजवाद है और उनका फांसीवाद. कन्हैया का जीतना, हर उस आम आदमी का जीतना है, जिसको संघर्ष में यकीन है. युवा विधायक ने कहा कि मोदी जी और अमित साह जब प्रचार करने आपके यहां आएं तो जरूर पूछिएगा कि गुजरात में जब बिहार और यूपी के लोगों पर हमला हो रहा था वे खामोश क्यों थे. मेवानी ने कहा कि हमलोग अंबानी-अडानी की दलाली करने वालों, छूआछूत- जातिवाद से आजादी चाहते हैं जबकि वे लोग कुछ खास लोगों के लिए सब कुछ बनाना चाहते हैं.
संगठन के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया कुमार की जीत सुनिश्चित करने के लिए ‘हर घर दस्तक‘ अभियान चलाने का आह्वान किया. आगत अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष सजग सिंह एवं जिला सचिव किशोर कुमार मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन शंभू देवा ने किया.
Comments are closed.