बेगूसराय : नावकोठी प्रखंड के सभी पंचायतों में आयुष्मान भारत दिवस आयोजित
नूर आलम
बेगूसराय में सोमवार को आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत नावकोठी प्रखंड के सभी नौ पंचायतो में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. पहसारा पूर्वी पंचायत भवन में आयोजित ग्रामसभा का उद्घाटन मुखिया दिनेश यादव ने किया.
वहीं ग्रामसभा को संबोधित करते हुए पंचायत सचिव रामविनय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रत्येक परिवार का स्वास्थ्य बीमा होना है. इसके तहत प्रत्येक परिवार को प्रत्येक वर्ष 5 लाख रूपये तक की चिकित्सा सुविधा निजी अथवा सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध करायी जानी है. इससे अनुपस्थित परिवार की सूची का मिलान आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेगी. इस कार्यक्रम के लागू हो जाने से किसी भी व्यक्ति की मौत इलाज के बिना नहीं हो सकती है. इसी के तहत नावकोठी समेत कई पंचायत मे भी ग्रामसभा का आयोजन कर इसकी जानकारी दी गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी प्रबंधक आशुतोष गाँधी केयर के आशीष कुमार ने विभिन्न पंचायतो का दौरा कर कार्यक्रम का अनुश्रवण किया.
वहीं साहेबपुरकमाल अन्तर्गत समस्तीपुर पंचायत के सामुदायिक भवन के प्रांगण में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुखिया रेनू देवी ने की. इस मौके पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया, वार्ड सदस्य सुलेन्द्र पासवान, चिरंजीवी कुमार, अडवाणी, अनिल कुमार, अभय कुमार ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए गरीब परिवार को चिकित्सा लाभ देने हेतु लाभार्थियों से आधार कार्ड एवं खाध सुरक्षा कार्ड देकर लोगो को निबन्धन कराने को कहा.
Comments are closed.