बेगूसराय : कैपिटल एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति की मौत, मृतक का मोबाइल छिनने के दौरान घटी घटना, संदेह पर एक गिरफ्तार
नूर आलम
बेगूसराय में बरौनी-कटिहार रेल खंड के अंतर्गत लखमीनिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के सामने बुधवार की सुबह राजेंद्र नगर से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस से मोबाइल छीनने की घटना के क्रम में रेल से गिरकर आसाम के एक 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई. वहीं यात्रियों के द्वारा उसी बोगी में यात्रा कर रहे एक युवक को चोर होने के संदेह पर तथा मृतक यात्री से मोबाइल छीनने के आरोप में पकड़कर उसकी जमकर पिटाई किए जाने के बाद लखमिनिया रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर धर्मेंद्र कुमार के सुपुर्द कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी बेगूसराय रेल थाना अध्यक्ष मोहम्मद हारुन रशीद ने पहुंचकर लखमीनिया रेलवे स्टेशन पर 44 वर्षीय व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बरामद लाश की पहचान उसके पास से बरामद पैन कार्ड तथा वोटर आई कार्ड से हुई है. जिसमें मृतक सुरेंद्र साहनी उम्र 44 वर्ष पिता चंद्रिका साहनी थाना दिसपुर सबडिवीजन गुवाहाटी कामरूक मेट्रो आसाम का रहने वाला बताया जाता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 3:40 पर कैपिटल एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने के लिए लखमिनिया रेलवे स्टेशन पर रुकी थी. इसी क्रम में मोबाइल छीना झपटी की घटना में मोबाइल चोर को पकड़ने के लिए चलती ट्रेन से रेलवे ट्रैक संख्या दो एवं तीन के बीच में कूद पड़ा था जो गंभीर रूप से घायल हो गया. सर बुरी तरह से फट गया था तथा घटनास्थल पर ही उक्त यात्री की मृत्यु हो गई.
इसी घटना के क्रम में ही मृत व्यक्ति की सीट के पास बैठकर यात्रा कर रहे युवक को हड़बड़ाता देख कर यात्रियों को शंका हुआ कि मृतक व्यक्ति का मोबाइल इसी के द्वारा छीनने का प्रयास किया जा रहा था. फिर लोगों ने संदेह के आधार पर पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी गई तथा स्टेशन मास्टर के सुपुर्द कर दिया. जबकि पकड़े गए युवक के पास से चोरी का मोबाइल बरामद नहीं हुआ है। पकड़े गए युवक की पहचान नवीन कुमार उर्फ राजेश कुमार यादव पिता अरविंद यादव ग्राम खोपैती थाना सौर बाजार जिला सहरसा का बताया जाता है.
एक अपुष्ट जानकारी में यह भी बताया गया है कि संदेह के आधार पर भीड़ के द्वारा चोर समझकर पकड़े गए युवक सहरसा के रेलवे स्टेशन मास्टर का भतीजा संबंध में बताया जाता है जो आईटीआई का टॉपर विद्यार्थी बताया जाता है. पकड़ा गया युवक अपने को बेकसूर तथा विद्यार्थी बताया है जो पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा है. उसका यह भी कहना था कि उक्त ट्रेन में ही उसका बैग छूट गया है जो पटना से अपने घर सहरसा जा रहा था. थाना अध्यक्ष मोहम्मद हारुन रशीद ने बताया कि संदेह के आधार पर पकड़े गए युवक को पूछताछ के लिए बेगूसराय ले जाया गया है. पकड़े गए युवक के परिवार वालों को सूचना मिलते ही उसके पिता एवं चाचा रेलवे स्टेशन पहुंच अपने बेटा को बेकसूर तथा विद्यार्थी बताया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
Comments are closed.