बेगूसराय : ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर में एक की मौत पांच घायल

पिंकल कुमार
बेगूसराय में मंगलवार को एक कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गयी. जिससे कार में सवार एक रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई जबकि कार में बैठे अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगराहा डीह स्थित एनएच-28 पर घटी. कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं.
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह गढ़हरा निवासी रिटायर्ड शिक्षक रुदल राय अपने किसी रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए स्विफ्ट कार से पासोपुर जा रहे थे. इसी दौरान बगराहा डीह के समीप एनएच 28 पर तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने स्विफ्ट कार में ठोकर मार दी, जिससे रुदल राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं परिवार के अन्य सदस्य दो महिलाओं व दो बच्चे सहित पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी लोग इलाजरत हैं. वहीं पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है.
Comments are closed.