Abhi Bharat

बेगूसराय : अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर अभाविप ने महादलित बच्चों के बीच किया पाठ्य सामग्रियों का वितरण

पिंकल कुमार

बेगूसराय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने बुधवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर बाघा के महादलित बस्ती में महादलित बच्चों के बीच किताब-कॉपी, कलम व अन्य पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगर उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया.

इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद बाबा साहेब की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता के रूप में मनाती है. परिषद का मानना है हम सब भारत मां के लाल हैं, छुआछूत क्या कहां सवाल यह विचारधारा पर काम करती है. इस कार्यक्रम के माध्यम से परिषद महादलित बच्चों जो की आर्थिक समस्या के चलते अपनी पढ़ाई नहीं करते हैं. ऐसा कार्यक्रम करने से उन्हें पढ़ाई करने में प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब समाज के दबे कुचले लोग मुख्यधारा में आएंगे. वहीं  इस पूर्व नगर उपाध्यक्ष मुकेश कुमार व उपाध्यक्ष चंदर कुमार ने कहा कि आज महादलित बस्ती के 200 छात्रों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम लगातार चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी भी समाज में भेदभाव किया जा रहा है. जातिवाद हावी है. महादलित के साथ अन्याय किया जा रहा है. भेदभाव को खत्म करना होगा.

मौके पर नगर उपाध्यक्ष चंदन कुमार, नगर मंत्री घनश्याम देव, अजय कुमार, रोमिंग कुमार, बंटी कुमार, सोनू कुमार व रवि कुमार सहित महादलित बस्ती के सैकड़ों लोग उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.