बेगूसराय : बीफ लदी पिकअप और बारातियों से भरी बोलेरो के बीच टक्कर, नौ लोग घायल
नूर आलम
बेगूसराय में शुक्रवार को एक पिकअप और बोलेरो की आमने-सामने से टक्कर हो गयी. जिसमे नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं घटना में पिकअप के पलटने से उसपर गौ मांस लदे होने का खुलासा हुआ. जिसे देखने के लिए वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी.
बताया जाता है कि बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी-3 पंचायत स्थित रानी गांव के समीप एनएच 28 पर शुक्रवार की सुबह एक पिकअप और बोलेरो के आमने सामने से टक्कर हो गयी. जिसमे पिकअप सड़क पर पलट गयी. पिकअप के पलटने के बाद उसमे गौ मांस लदे होने का खुलासा हुआ जो कि पूरी तरह से सड़क पर बिखर गया. पिकअप से गौ मांस गिरते देख वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. वहीं इस दुर्घटना में नौ लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बछवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने बुरी तरह से घायल चार लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की मुजफ्फरपुर से बोलेरो में सवार होकर शादी समारोह में देवघर जा रहे बोलेरो और तेघड़ा की तरफ से तेज रफ्तार से बीफ लदी पिकअप वाहन की रानी गांव पेट्रोल पम्प एनएच 28 के समीप आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमे सवार मोतिहारी जिले के पिपरा गांव निवासी हेमंथी देवी, मुजफ्फरपुर जिले के बंगरा गांव निवासी सीमा देवी, इन्द्रजीत शर्मा, बशंती देवी, देवरिया निवासी ब्रजकिशोर कुमार, पसरैरा प्रभा देवी आदि लोग घायल हो गए.
दुर्घटना के बाद एनएच 28 पर सड़क जाम रहने के कारण वाहनों की लम्बी कतार लग गई. घटना की सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क खाली करवाकर जाम खत्म किया. पुलिस ने दोनों वाहन को अपने कब्जे में कर लिया. वहीं पिकअप वैन का चालक भागने में सफल रहा.
Comments are closed.