Abhi Bharat

बेगूसराय : डीएम के औचक निरीक्षण से मचा हड़कम्प, कई कर्मी मिले नदारद, मांगा स्पष्टीकरण

नूर आलम

बेगूसराय में बुधवार को नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी राहुल कुमार द्वारा बलिया अनुमंडल के तीनों प्रखंडों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीएम ने तीनों प्रखंड, अंचल एवं आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तीनों प्रखंडों के सीडीपीओ बिना जानकारी के अनुपस्थित थे. डीएम ने शो-कॉज के साथ ही तीनों सीडीपीओ का एक दिन का वेतन रोक दिया है.

वहीं साहेबपुरकमाल प्रखंड के स्वास्थ्य केन्द्र के तीनों चिकित्सक अनुपस्थित थे. इतना ही नहीं स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को जमीन पर बिठाकर ब्लड सैम्पल लिया जा रहा था. जिसको लेकर डीएम ने सीएस के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर, हेल्थ मैनेजर और तीनों डॉक्टर्स से स्पष्टीकरण की बात कही. साथ ही मई माह का वेतन स्थगित रहेगा. वहीं ब्लॉक परिसर में 15-20 निजी दुकाने चलायी जा रही थी.15 दिनों के अंदर दुकाने हटाने को कहा अन्यथा दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा.

डंडारी प्रखंड में निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप जलजमाव व गंदगी देखकर डीएम बिफर पड़े. डीएम ने डंडारी बीडीओ को निदेश दिया कि ब्लॉक परिसर हर हाल में साफ सुथरा रखें. वहीं बलिया प्रखंड में निरीक्षण के दौरान तीनों इंदिरा आवास सहायक अनुपस्थित पाए गए. उनसे स्पष्टीकरण तथा एक दिन का मानदेय रोकने का निदेश दिया गया है. वहीं बीईओ भी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे. उनपर भी स्पष्टीकरण का निदेश दिया. उक्त आशय की जानकारी डीपीआरओ आशीष आनंद ने दी.

You might also like

Comments are closed.