बेगूसराय : नवोदय विद्यालय में कुव्यवस्था को लेकर छात्रों ने किया भूख हड़ताल
नूर आलम
बेगूसराय के जवाहर नवोदय विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था का मामला काफी गर्म हो गया है. विद्यालय में प्राचार्य के तानाशाही रवैया, खाना में गुणवत्ता की कमी, बिजली, पानी और सफाई समेत 28 मुद्दों को लेकर छात्र-छात्राओं ने आंदोलन कर दिया है. सोमवार की रात खाना खाने के बाद सोए छात्र-छात्राओं ने मंगलवार की सुबह से भूख हड़ताल शुरू कर दी. सभी बच्चों ने हॉस्टल के मेन गेट में अंदर से ताला बंद कर विरोध करना शुरू किया तथा क्लास का भी बहिष्कार कर दिया. जिसके बाद प्रशासनिक हलके में अफरा-तफरी मच गई तथा सूचना मिलते ही पहुंचे इसी विद्यालय के छात्र रह चुके एएसपी (अभियान) अमृतेश कुमार, सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी एवं सदर डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने दो घंटे से भी अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद मामला को शांत किया तथा भूख हड़ताल समाप्त हो सका.
इस संबंध में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में हर ओर अव्यवस्था का आलम है. सभी चापाकल खराब है, पानी की भारी समस्या है, टंकी की सफाई नहीं होती है, शौचालय और बाथरूम की हालत बदतर है. बिजली की समस्या, हॉस्टल के आसपास जंगल रहने से विषैले सर्प हॉस्टल में घूमते हैं, स्मार्ट क्लास की सही व्यवस्था नहीं है, शिक्षक की कमी है, वार्षिकोत्सव नहीं होता है, प्राचार्य क्लास नहीं लेते हैं, खाना की गुणवत्ता बदतर है, खेल मैदान में जंगल है, बैठक में बोलने की आजादी नहीं मिलती है, धोबी की उपलब्धता नहीं है. प्राचार्य के तानाशाही रवैया से हम सब पीडि़त रहते हैं. स्वाध्याय के लिए समय नहीं दिया जाता है. विद्यालय से निकालने की धमकी दी जाती है. तमाम मुद्दों पर छात्र-छात्रा एवं शिक्षकों से बातचीत के बाद मामले का किसी तरह से समाधान किया गया.
वहीं प्राचार्य एके सिंह का कहना है कि व्यवस्था में कमी के संबंध में सूचना मिलते ही उसे दुरुस्त करने का प्रयास लगातार जारी है. नवोदय विद्यालय संगठन द्वारा तय नियम के अनुसार रिमेडियल क्लास आदि तमाम कार्य हो रहे हैं. पढ़ाई में कड़ाई होने के कारण कुछ छात्रों द्वारा सभी छात्रों को बरगला कर हंगामा मचाया जा रहा है.
Comments are closed.