बेगूसराय : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर, 17 फरवरी को उलाओ हवाई अड्डे पर सभा को संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी
पिंकल कुमार
बेगूसराय में आगामी 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. वहीं गुरुवार को नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे के मद्देनजर सभा स्थल उलाओ हवाई अड्डा का बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार, गृह सचिव आमिर सुभानी, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा ने निरीक्षण किया. इस दौरान जिला एवं प्रक्षेत्र के सभी वरीय से कनीय अधिकारी मौजूद रहे.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया और सुरक्षा को कई लेयर में वितरित करने का आदेश दिया. इस बावत कार्यक्रम के दो दिन पूर्व से सुरक्षाकर्मियों का अभ्यास सत्र भी आयोजित किया जाएगा. वही मुख्य सचिव दीपक कुमार और गृह सचिव आमिर सुभानी ने डीएम राहुल कुमार और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा हर हालत में कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति बनाकर टीम भावना से काम करने का सुझाव दिया.
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा, मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज, कमिश्नर पंकज पॉल सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें.
Comments are closed.