बेगूसराय : ताड़ी पीने के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

नूर आलम
बेगूसराय में ताड़ी पीने के विवाद में एक सख्स को पीट-पीटकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा गांव की है.
प्राप्त जानकारों के अनुसार, जिनेदपुर निवासी स्व रामरस राय के पुत्र 40 वर्षीय फूचो राय मंगलवार की दोपहर कुछ लोगों के साथ बैठक ताड़ी पी रहा था. तभी किसी बात को लेकर विवाद हुई और धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ा कि उपस्थित लोगों ने फूचो राय के साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर सभी लोगो ने मिलाकर फूचो राय को पीट-पीटकर मार डाला. घटना के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार हो गये. वहीं जब फूचो राय को अस्पताल ले गये तो वहां चिकत्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलवक्त, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुयी है.
Comments are closed.