बेगूसराय : बालिका गृह में नाबालिग लड़की ने शीशे के टुकड़े को निगल आत्महत्या का किया प्रयास

पिंकल कुमार
बेगूसराय के बालिका गृह में एक नाबालिग लड़की ने रविवार को शीशे का टुकड़ा निगल कर आत्महत्या का प्रयास किया. जानकारी मिलते ही बालिका गृह की दो परिचारिका उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां उसका उपचार चल रहा है.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी आदित्य कुमार ने दो महिला कांस्टेबल को तैयारी कर सुरक्षा बढ़ा दी. साथ ही नगर थाना को मामले की जांच करने का आदेश दिया है. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए उक्त लड़की ने कहा कि शैम्पू का पाउच चोरी होने का आरोप लगा कर उसकी पिटाई एक परिचारिका ने की. इसके बाद वह आत्महत्या करने के उद्देश्य से शीशे के टुकड़े खा ली. हालांकि वहां मौजूद परिचारिका ने आरोप को निराधार बताते हुए बालिका गृह की अन्य लडकियों से पूछताछ कर सच्चाई जानने का अनुरोध करने लगी.
बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र के रतनपुर स्थित बालिका गृह में रह रही 14 वर्षीय युवती ने शीशा खा कर आत्महत्या का प्रयास किया है. गंभीर हालत में इलाज करवाने हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि 4 माह पूर्व पीड़िता सीडब्ल्यूसी लखीसराय से स्थानांतरण होकर यहा आयी थी. वह आसाम की रहने वाली है. वह अपना नाम पता बता रही है लेकिन माता-पिता के पास जाना नहीं चाहती है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
Comments are closed.