बेगूसराय : कुशवाहा हॉस्टल के छात्रों से मारपीट में घायल छात्रों मिलने अस्पताल पहुंचे मंत्री उपेंद्र कुशवाहा
नूर आलम
बेगूसराय भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को बेगूसराय सदर अस्पताल कुशवाहा छात्रावास के घायल सभी छात्रों से मिलने पहुंचे. उन्होंने सभी घायल छात्रों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूरे बारिकी से पूछताछ किया.
मालूम हो कि बीते बुधवार के दिन कुशवाहा छात्रावास के हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाले गरीब 4 छात्रों के साथ बेगूसराय के बेखौफ अपराधियों ने ना सिर्फ उन सभी 4 छात्रों के साथ उनकी निर्मम पिटाई कर छोड़ा बल्कि अपना वर्चस्व दिखाने के लिए उसके साथ गोलीबारी की भी घटना की. उन्होंने छात्रों के साथ घटित घटना की काफी निंदा करते हुए कहा कि इन सभी छात्रों के साथ अमानवीय वर्ताव हुआ है. घटना के पीछे जो भी लोग इसमें संलिप्त हैं, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई आवश्यक है. इसमें स्पीडी ट्रायल की जरूरत है, ताकि घटना की लीपापोती ना हो. इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री को सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ता ने कपस्या के पास उनका माला, बुके देकर स्वागत किया. बाद में वे पोखरिया स्थित कुशवाहा छात्रावास भी देखने गए. जहां पर अन्य हाँस्टल में रह रहे छात्रो, पार्टी के कार्यकर्ता, पत्रकार और अन्य लोगों से मिलकर इस संबंध में बातचीत की.
इस मौके पर रालोसपा के जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा, प्रदेश सचिव हरे कृष्ण सिंह, संतोष कुशवाहा, डॉक्टर प्रवीण कुमार, बेगूसराय के पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, जदयू के जिला प्रवक्ता अरुण महतों, शिव शंकर कुशवाहा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.