बेगूसराय : पंचायत समिति की बैठक में विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति से नाराज सदस्यों ने बीआरसी व ई-किसान भवन में जड़ा ताला
नूर आलम
बेगूसराय में गुरुवार को मंसूरचक पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जलस देवी ने किया. बैठक के शुरुआत में सभी आठो पंचायतों में मनरेगा से संबंधित हुए ग्राम सभा से प्रस्तावित योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया.
वहीं इस मौके पर मनरेगा मजदूरों के भुगतान में हो रहे देरी पर पंचायत समिति सदस्या शहाना खातुन ने कहा कि दोषी विभाग व सरकार है और मजदूर जनप्रतिनिधियों से मजदूरी की मांग करते है. कुमारी अंशुमाला ने मध्य विद्यालय सोहिलवाडा में प्रभार को ले चल रहे दो शिक्षकों की लड़ाई का मुद्दा उठाया तो बीडीओ ने स्वयं विद्यालय जाकर कार्रवाई की बात कही. गोविंदपुर दो पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार राय मुन्ना ने नये राशन कार्ड बनवाने के लिए लिये जा रहे आवेदन के साथ आवासीय प्रमाण पत्र देने की बाध्यता हटाने की मांग किया. गोविंदपुर एक पंचायत के मुखिया राजीव पासवान, समसा दो के ईजहार अंसारी सहित अन्य ने सदन में उपस्थित बिजली विभाग के एसडीओ से कई जगह ट्रांसफार्मर लगाने, सङक पर लटक रहे ग्यारह हजार वोल्ट के तार को ठीक करने, जर्जर तार बदलने आदि की मांग की. वहीं स्वास्थ्य विभाग, पीएचईडी सहित अन्य विभागों की अनुपस्थिति पर बीडीओ ने कहा कि कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. वहीं बैठक शुरू होने के पश्चात सदस्यों ने शिक्षा विभाग व कृषि विभाग में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. बीडीओ ने कहा कि शिक्षा विभाग मेरे वश में नहीं है. तब गुस्साए सदस्यों ने बीआरसी और ई-किसान भवन में ताला लगा दिया और वरीय पदाधिकारी के आने तक ताला नहीं खोलने की बात कही.
बैठक में सीओ धीरज कुमार, मनरेगा के कनीय अभियंता सुधीर कुमार, उप प्रमुख डा अंजना कश्यप, जिला परिषद सदस्या ललिता देवी, मुखिया रूखसाना खातुन, निरंजन ईश्वर, सहित अन्य लोग उपस्थित रहें.
Comments are closed.