बेगूसराय : मंजु वर्मा के राजद में शामिल होने की खबर पर विराम, सवाल पर भड़की पूर्व मंत्री
पिंकल कुमार
पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने राजद में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. बेगूसराय के मंझौल कोर्ट में पेशी के दौरान जब मीडिया ने उनके जेडीयू छोड़ आरजेडी में जाने की चर्चाओं पर सवाल किया तो मंजू वर्मा नाराज हो गई. उन्होंने मीडिया से ही दाग दिए. उन्होंने पूछा कि ये बात आपसे किसने कहा? मंजू वर्मा का ये बयान यह बताने के लिए काफी है कि राजनीतिक गलियारों में चल रही उनके पार्टी बदलने की चर्चा महज अफवाह का खेल है.
समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के जेडीयू छोड़ने की अटकलों पर गुरुवार को विराम लग गया है. पिछली बार जब मंजू वर्मा मंझौल कोर्ट में पेशी के लिए आई थी तो उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से खुले तौर पर सवाल किया था उन्हें किस बात की सजा मिल रही है. ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि मंजू वर्मा जेडीयू को छोड़कर किसी और पार्टी का दामन थाम सकती हैं. इस बीच मीडिया में खबरें आने लगीं कि आरजेडी से उनके संबंध बेहतर हो रहे हैं.
गुरुवार को जब मंजू वर्मा मंझौल कोर्ट में पहुंची तो मीडिया ने उनसे सवाल किया कि क्या वो राजद जॉइन करेंगी? इसपर मंजू वर्मा ने मीडिया से ही सवाल दाग दिए कि ऐसा आपसे किसने कहा? वहीं एक बार फिर उन्होंने खुद के जेल जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम नेताओं से सवाल पूछा है.
Comments are closed.