बेगूसराय : ससुराल जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

पिंकल कुमार
बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में एक 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना चकिया थाना क्षेत्र के राजेन्द्र सेतू के पास गुरुवार की देर रात घटी. मृतक की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र निवासी रामबल्लभ कुंवर उर्फ पहलवान जी के पुत्र कमल कुंवर के रूप में हुयी.
परिजनो के अनुसार जानकारी मिली कि घर से ससुराल के लिए मोटरसाइकिल से दो आदमी घर से निकले थे. जिसमें दूसरा व्यक्ति अनीश कुंवर ग्रामीण के साथ जा रहे किसी समारोह में शामिल हेतू जा रहे थे. इसी क्रम में अज्ञात ट्रक चपेट मे आने से कमल सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति अनिश कुमार को नाजुक स्थिति में चकिया थानाध्यक्ष के द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुयी है.
वहीं चकिया थानाध्यक्ष ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से पुरे इलाके में शोक की लहर हैं जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Comments are closed.