बेगूसराय : डीईओ की सरकारी गाड़ी से शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

पिंकल कुमार
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने जिला शिक्षा पदाधिकारी की गाड़ी में शराब पीते एक शख्स को गिरफ्तार किया है. घटना गुरुवार देर रात की है.
बताते चलें कि गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक स्कोर्पियो को खड़ी करके कुछ लोग शराब पी रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी की तो मोहम्मद इसराफिल नामक व्यक्ति को कुछ बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं स्कार्पियो का चालक भागने में सफल रहा.
हालांकि इस बीच सबसे बड़ी बात और अहम सवाल यह है कि शिक्षा पदाधिकारी की गाड़ी कोई क्यों मिस यूज करेगा. प्रशासन की बता लोगों को इस मुद्दे पर अचंभित कर रही है. लोगों में शिक्षा विभाग को लेकर तरह-तरह की अटकलें तेज हो गई है. बहरहाल, पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इसराफिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Comments are closed.