Abhi Bharat

बेगूसराय : मदरसा इस्लामिया फलाहुल मुसलमीन मंसूरचक ने आयोजित किया दस्तारबंदी

नूर आलम

बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के पेठिया गांछी स्थित मदरसा इस्लामिया फलाहुल मुसलमीन मंसूरचक मे आयोजित दस्तारबंदी कार्यक्रम मे 13 पढ़ने वाले छात्रो को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जेनेरल सेक्रेटरी हजरत मौलाना सैयद मो वली रहमानी ने कहा कि जिन्दगी के सारे हिस्सों के लिए शरीईये कानून है इसे अमल में लाने की जरूरत है. अल्लाह के रसूल ने जो हम आपको दीन दिया है अगर उसको हम मजबूती के साथ पकडे रहें तो यकीनी है कि हम कामयाब हो जाएंगे. जिन्दगी के हर हिस्से को मजबूती के साथ पकड़े रहना और उस पर मजबूती के साथ चलना ही तहफ्फुज शरीयत है. उन्होंने कहा कि कानून सरकार और कानून में गड़बड़ी करने वालों के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपना काम कर रही है. हुकूमत के जरिये कानून तो बना दिए जाते है लेकिन समाज उस कानून को कबूल कर ले तब कानून जिंदा रहेगा और तब वह कानून लागू होगा. हुकूमत कानून के जरिये मुसलमानों को परेशान करना चाहती है. फिरका परस्त लोग चाहते है कि मुसलमान की पहचान इस मुल्क से मिट जाए. लेकिन हम अल्लाह की मर्जी और हुजूर के मुताबिक अपनी जिन्दगी गुजरने लगेगें तो दुनिया का कोई भी कानून हमारा कुछ नही बिगाड़ सकती है. वली रहमानी ने कहा कि लोगो की पहचान उसके नामों से होती है लेकिन आजकल लोग अपने बच्चों का नाम ऐसे ऐसे रख रहे है जिससे उसकी सही पहचान नही हो पाती है. इसलये माँ बाप अपनी जिम्मेदारी के साथ अपने बच्चों का ऐसा नाम रखे जिससे उसकी सही पहचान हो सके.

प्रोग्राम का संचालन मौलाना मजहरूलह हक रहमानी कासमी ने किया. मौके पर प्रोग्राम मे मोहतमीम मौलाना गालिब नदबी साहब, हाजी इरफान साहब, रजि आलम पूर्व मुखिया, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप पूर्व मुखिया जुबैर अंसारी, प्रधानाध्यापक अबुल खैर समेत हजारों लोगों ने भाग लिया.

You might also like

Comments are closed.