Abhi Bharat

बेगूसराय : लोहिया नगर रेलवे फाटक बचाओ संघर्ष समिति ने सिर मुंड़ा कर किया प्रदर्शन

नूर आलम

बेगूसराय के लोहिया नगर रेलवे फाटक बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने गुरुवार को शहीद नगर चौक पर सिर मुंडवा कर विरोध प्रदर्शन के माध्यम से लोहिया नगर रेलवे के गेट को बचाने की रेल प्रबंधन और जिला प्रशासन से गुहार लगाई.

मौके पर लोहिया नगर रेलवे फाटक बचाओ संघर्ष समिति के प्रदीप क्षत्रिय और समीर सिंह चौहान ने कहा कि आज से दो साल पहले भी जब रेल प्रबंधन के द्वारा लोहिया नगर रेलवे फाटक को बंद करने का निश्चय किया गया था. उस समय भी संगठन के कार्यकर्ताओं के आंदोलन की बदौलत फैसले को निरस्त करना पड़ा था. इस बार भी हमारी संघर्ष समिति लगातार आंदोलन चला रही है. कई बार प्रदर्शन किए गए. बेगूसराय जिला अधिकारी से भी गुहार लगाई गई. इसके बावजूद अभी तक रेलवे के इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि लोहिया नगर रेलवे गेट को बंद करने का फैसला पूरी तरह से जनविरोधी और अव्यावहारिक है. लोहिया नगर रेलवे गेट को बंद करने का फैसला अगर निरस्त नहीं किया जाता तो लोहिया नगर रेलवे फाटक बचाओ संघर्ष समिति चरणबद्ध उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी.

बता दें कि लोहिया नगर रेलवे फाटक उत्तर बेगूसराय की लाइफ लाइन है. प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं लोहिया नगर रेलवे फाटक के माध्यम से आते जाते हैं. जिनके लिए रेलवे ओवरब्रिज पार करना बहुत मुश्किल होगा. रिक्शा और ठेला के लिए भी रेलवे ओवरब्रिज की चढ़ाई आसान नहीं होगी. बूढ़े नागरिकों और अशक्त महिलाओं के लिए लोहिया नगर रेलवे गेट यातायात का सुगम माध्यम है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी रात के समय रेलवे ओवरब्रिज की यात्रा बेहद खतरनाक है. रात के समय कई अपराधिक घटनाएं भी रेलवे ओवरब्रिज पर हो चुकी हैं.

You might also like

Comments are closed.