Abhi Bharat

बेगूसराय : स्वच्छता अभियान की शुरुआत, बीएमपी कमांडेंट ने किया उदघाटन

नूर आलम

15 सितम्बर से 2 अक्टूबर से देश भर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत बेगूसराय में रविवार को शहर के बीचोबीच स्थित मुंगेरीगंज मोहल्ले में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत बीएमपी कमांडेंट पी के दास ने किया.

मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिए बेहद जरुरी है. इसके बिना अब एक अच्छे संसार की कल्पना नहीं की जा सकती. जरुरी है कि अब हरेक नागरिक स्वच्छता के लिए आगे आएं और एक मुहीम चलायें. मुंगेरीगंज विकास समिति के बैनर तले आयोजित स्वच्छता अभियान में मोहल्लेवासी सहित काफी संख्या में छात्र शामिल हुए. हाथों में झाड़ू, कुदाल और कूड़ादान लेकर सुबह सुबह मोहल्लेवासी बाहर आये और मोहल्ले में सफाई अभियान चलाया. अभियान अम्बेडकर चौक से लेकर शिवाजी चौक तक चलाया गया. अभियान में मोहल्लेवासियों के बीच पॉलीथिन न इस्तेमाल करने, मोहल्ले को साफ़ सुथरा रखने, शुद्ध पर्यावरण के लिए आसपास पौधे लगाने, बिजली पानी बचाने, सहित अन्य चीजों के लिए जागरूक किया गया. मोहल्लेवासियों के बीच थैला का भी वितरण किया गया. ताकि मोहल्ले को पॉलीथिन मुक्त बनाया जा सके.

कार्यक्रम में पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, डा. राजू, नगर थाना प्रभारी त्रिलोकीनाथ मिश्रा, पूर्व पार्षद अनीता राय आदि ने ऐसे कार्यक्रम चलाये जाने पर बल दिया और सभी को स्वच्छता के प्रति संकल्पित होने का आह्वान किया. बीएमपी के कमाण्डेंट पी के दास ने कहा कि आने वाले दिनों में बीएमपी के जवान भी इस मोहल्ले के कई क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाएंगे. अभियान में शामिल सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पुरे मोहल्ले घूम घूम कर लोगों को स्वच्छ रखने और रखने की अपील की.

कार्यक्रम में विकास समिति के संरक्षक समीर शेखर और दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि ऐसे अभियान सिर्फ अपने मोहल्ले तक ही सिमित न रख कर इसे शहर के अन्य जगहों पर भी जा कर चलाया जाएगा. स्वच्छता अभियान में समिति के अध्यक्ष अप्पू कुमार, उपाध्यक्ष डा. राजेश रौशन, नन्दलाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष कर्मशील चौधरी, उपसचिव अभय कुमार, शंकर सिंह, वार्ड 32 की पार्षद इंदु देवी, 33 के पार्षद संजय कुमार, किशोरी मिश्रा, सौरभ कुमार, सूरज कुमार, रवि कुमार, सहित अन्य सदस्य व मोहल्लेवासी उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.