बेगूसराय : पद्मावत फिल्म के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं
पिंकल कुमार
बेगूसराय में बुधवार को विवादस्पद फिल्म पद्मावत को लेकर जमकर हंगामा हुआ और पूरा जिला पद्मावती का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारों से गूंजते रहा.
बता दें कि बुधवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में युवाओं और महिलाओं ने प्रतिरोध मार्च निकालकर पद्मावत फिल्म के विरोध में कैंटीन चौक पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अभिव्यक्ति के नाम पर किसी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नाकाबिले बर्दाश्त है. पूरे देश में इस फिल्म का विरोध हो रहा है. जब विश्वरूपम और वाटर जैसी फिल्म को प्रतिबंधित किया जा सकता है तो फिर इस फिल्म को लेकर देश में क्यों तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. कहीं ना कहीं धार्मिक विद्वेष फैलाने की साजिश की जा रही है. हम लोग केंद्र सरकार से गुजारिश करते हैं कि अध्यादेश लाकर इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए. अन्यथा हम लोग चरणबद्ध आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे.
मौके पर पूर्व पार्षद अनीता राय, संगीता सिंह, वार्ड 26 के पार्षद परमानंद सिंह, युवा नेता समीर सिंह चौहान, गौरव सिंह, प्रदीप क्षत्रिय, रमन शार्दुल आदि ग मौजूद रहें.
Comments are closed.