Abhi Bharat

बेगूसराय : पोखरे में डूबकर मजदूर की मौत, परिजनों ने सदर अस्पताल में इलाज में देरी की का लगाया आरोप

पिंकल कुमार

https://youtu.be/XeemwF1iDlU

बेगूसराय में पोखर में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना रतनपुर ओपी के तेलिया पोखर की है. वहीं मौत के बाद नाराज लोगों ने सदर अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में देरी का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया.

दरअसल बिशनपुर वार्ड नंबर 20 निवासी मजदूर ढोलन महतो आज सुबह तेलिया पोखर में हाथ धो रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और वह पोखर में डूब गया. स्थानीय लोगों ने उसे निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों का आरोप है कि पोखर से निकालने के बाद तुरंत अस्पताल लाया गया था उस समय ढोलन जिंदा था. काफी देर तक डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू नहीं किया. जब इलाज शुरू किया उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं मजदूर की मौत की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल के गेट को बंद करके हंगामा किया और लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं हंगामें की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही के कारण मजदूर की मौत की बात कही है. फिलहाल, पुलिस लोगों को समझा रही है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. परिजन दोषी चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अस्पताल के चिकित्सक ने कहा कि मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था डॉक्टरों की लापरवाही नहीं हुई है.

You might also like

Comments are closed.