Abhi Bharat

बेगूसराय : चर्चित कुशवाहा छात्रवास कांड के मुख्य दो आरोपियों के घर हुई कुर्की-जब्ती

पिंकल कुमार

बेगूसराय के बहुचर्चित कुशवाहा छात्रावास कांंड के मुख्य नामजद आरोपी वैभव कुमार व गोल कुमार के घर कुर्की जब्ती रविवार को की. इस कार्रवाई में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.

बता दें कि वैभव कुमार का घर नगर निगम क्षेत्र के पोखरिया में है तो गोलू कुमार सर्वोदय नगर वार्ड 40 का निवासी है. नगर थाना अध्यक्ष त्रिलोक नाथ मिश्रा व केस के आईओ एसआई अरविन्द कुमार पासवान व आसपास के थाने की पुलिस के सहयोग से कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. पुलिस ने इससे पहले कुशवाहा छात्रावास कांड के फरार अभियुक्त वैभव कुमार व गोलू कुमार के घर पर आज आज इश्तेहार चिपकाया और कुर्की-जब्ती की. इस कार्रवाई के दौरान बाहरी लोगोंं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी.

गौरतलब है कि बीते माह कुशवाहा छात्रावास में चार छात्रों के साथ मारपीट, फायरिंग और रोंगटे खड़े करने वाली घटना को अंजाम दिया गया था. इस कांड के वीडियो वायरल होने के बाद न सिर्फ पुलिस सक्रिय हुई थी, बल्कि पूरे बिहार की सियासत गरमा गई थी. क्योंकि यह कांड मीडिया की सूर्खी बन गयी. टीवी चैनल व अखबारों में मामला उजागर होने के बाद केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, सांसद पप्पू यादव, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार, कांग्रेस विधायक अमिता भूषण, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डाँ. तनवीर हसन सहित विभिन्न दलों के विभिन्न नेताओं ने पीड़ित छात्रों से अस्पताल में मुलाकात की थी.

आरोपी को फास्ट कोर्ट के माध्यम से तीन माह के भीतर सजा दिलाने की मांग की जाती रही. पुलिस ने इस मामले मेंं त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 आरोपियों मेंं 8 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन लोग सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. वहीं एसपी अवकाश कुमार स्वयं मामले में दिलचस्पी लिए और घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अवकाश कुमार स्वयं मोनेटिंग करने लगे. जिससे न सिर्फ प्राथमिकी में उपयुक्त धाराओं को जोड़ा गया बल्कि 4 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो पायी. अब कुर्की की कार्रवाई के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा दिलाने की उम्मीद जगी है. गौरतलब हो कि एसपी अवकाश कुमार सरकार के पास फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा दिलाने को लेकर अपनी अनुशंसा भेज चुके हैं.

You might also like

Comments are closed.