Abhi Bharat

बेगूसराय : नागरिकता बिल के विरोध सहित विभिन्न मांगों को लेकर खेत मजदूर यूनियन ने दिया धरना

बेगूसराय में शुक्रवार को मनरेगा में गड़बड़ी, बेरोजगारी, पोखर-भिंड एवं अन्य स्थानों पर गरीबों को उजाड़ने की प्रक्रिया, बेदखली, कटाव पीड़ितों की समस्या और नागरिकता बिल में संशोधन के खिलाफ खेत मजदूर यूनियन के द्वारा समाहरणालय स्थित हड़ताली चौक पर धरना दिया गया.

इस मौके पर यूनियन के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. नेताओं ने कहा कि मनरेगा की योजना आज ठीकेदारी प्रथा के अधीन हो गई है. इसी तरह बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों को उजाड़ने के लिए पोखर भिंड पर बसे लोगो को उजड़ने के लिए नोटिस थमा दिया है, जिसका हम विरोध करते है. आज का विरोध नागरिकता संशोधन बिल को लेकर भी है. कार्यकर्ताओं ने इस बिल का विरोध किया है और एनडीए सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है.

वहीं धरना-प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना था कि मजदूर कई तरह की समस्याओं से ग्रसित हैं. मजदूरों के बच्चों को शिक्षा के अधिकार का जहां लाभ नहीं मिल पा रहा है वही भूमिहीन मजदूरों को अब तक न तो जमीन मिली है और ना ही बांस गीत का पर्चा. नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें इंदिरा आवास योजना का भी लाभ नहीं मिल पाया है. इसकी मांग वह लगातार सरकार से कर रहे हैं पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. सरकार मजदूरो के साथ भेद भाव करना बंद करे. यूनियन के सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि मजदूरों के हाथों को काम, आवास और शिक्षा की मुकम्मल व्यवस्था करें. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.