बेगूसराय : मतदाताओं के साथ लाइन खड़े होकर कन्हैया ने डाला वोट
पिंकल कुमार
https://youtu.be/3IlwD5OFADQ
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और बेगूसराय से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने अपने गांव बीहट के मसूदपुर बूथ पर वोट डाला. वोट डालने के लिए कन्हैया कुमार आधे घंटे तक मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े रहें.
वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि पूरा देश आज लाइन में खड़ा है. आम लोगों के लिए सिर्फ लाइन है. नौकरी के लिए लाइन में लगना पड़ता है .आवासीय सर्टीफिकेट बनवाने के लिए लाइन में लगना पड़ता है, राशन कार्ड के लिए लाइन में लगना पड़ता है, पूरा देश लाइन में खड़ा है. देश के नेता पूंजीपतियों के लाइन में खड़े हैं. देश में दो तरह का लाइन है एक तरफ लोकतंत्र का लाइन है दूसरी तरफ नोट तंत्र की लाइन है. नोट तंत्र के लाइन में देश के पूंजीपति और नेता खड़े हैं और दूसरी लाइन में देश की जनता खड़ी है. इसमें जनता की लाइन जीतेगी.
कन्हैया ने कहा कि मैं तो अकेला ही चला था जानिबे मंजिल मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया. कन्हैया ने कहा कि बेगूसराय की जनता उनके साथ है. लोकतंत्र में जनता की लाइन जीतेगी और पूंजीपतियों के लाइन हारेगी. वोट डालना आपका अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है. अगर आप राजनीति में दिलचस्पी नहीं लेंगे तो नेताओं की भी आपके बुनियादी सवालों में दिलचस्पी नहीं रहेगी. वोट ज़रूर दीजिए क्योंकि देश की दशा-दिशा तय करने वाला यह अधिकार हमें बड़े संघर्षों की बदौलत हासिल हुआ. कन्हैया ने कहा कि हम सबसे अधिक समय अपने जिले में देंगे उसके बाद जो समय बचेगा देश भर के विभिन्न प्रदेशों में जाएंगे और भाजपा की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।
Comments are closed.