Abhi Bharat

बेगूसराय : जदयू के सामाजिक प्रेरणा रथ को मंत्री मंजू वर्मा ने किया रवाना

पिंकल कुमार

बेगूसराय में गुरूवार को बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन राज्यव्यापी अभियान में व्यापक जन सहभागिता और जन जागरण हेतु ऑडियो-वीडियो समाजिक प्रेरणा रथ को बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने जदयू कार्यालय से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया.

इस अवसर पर मंजू वर्मा जी ने कहा कि अब बिहार दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ उठ खड़ा हुआ है. जिसको देखते हुए 21 जनवरी 2018 को एक बार फिर मानव श्रृंखला पूरे बिहार में बनायी जाएगी. इसको सफल बनाने के लिए सभी का सहियोग जरूरी है. जन सहयोग से अभियान अपने मकसद में कामयाब होगा. इसके लिए हर किसी को संकल्प लेने की आवश्यकता है, ताकि बिहार से इन समाजिक कुरीतियों का खात्मा किया जा सके. उन्होंने कहा कि दहेज उन्मूलन पर बनी लघु फ़िल्म जिला के गाँव पंचायत में जा कर लोगो को जागरूक किया जाएगा.

मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, पूर्व मेयर संजय सिंह, नरेन्द्र सिंह, धन कुमार, भोला कांत झा, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल हलीम, रामसुंदर कुशवाहा, प्रवक्ता अरुण महतो, जिला महासचिव रामराज महतो, मुकेश राय, अरविंद पटेल, जिला सचिव क्रांति कुमारी, लक्ष्मी देवी, रेखा पटेल, राखी देवी, पूनम सिन्हा, विजय अग्रहरी, उमाकांत यादव, कुंदन कुमार पिंटू, रामाशीष पोदार, अरुण गाँधी, मुकेश जैन, पवन सिंह, अवध शर्मा, गणेश राम चन्द्र वंशी, राम नरेश आज़ाद, रंजीत सिंह कुशवाहा, गजानंद राय, छात्र अध्यक्ष गौरव सिंह राणा, रामविनय सिंह, विकास कुशवाहा व सुरेश तांती सहित सैकड़ों जदयू नेता उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.