Abhi Bharat

बेगूसराय : नगर निगम की बदहाली के खिलाफ जाप कार्यकर्त्ताओं ने नगर आयुक्त का पुतला फूंका

पिंकल कुमार

बेगूसराय में नगर निगम की बदहाली को लेकर जन अधिकार पार्टी ने गुरूवार को प्रतिरोध मार्च निकालकर जमकर प्रदर्शन किया और पॉवर हाउस चौक पर नगर आयुक्त का पुतला जलाया.

इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष समीर चौहान ने कहा कि नगर निगम को अगर नरक निगम कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. पूरे शहर में यत्र-तत्र गंदगी फैली हुई है. नालियों के खुले हुए ढक्कन महामारी को न्योता दे रहे हैं. मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव नहीं होने के कारण लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. प्रचंड ठंड के हाहाकारी मौसम में गरीब लोग ठंड से त्राहिमाम कर रहे हैं. नगर निगम के द्वारा अभी तक कंबल वितरण नहीं किया गया. लगता है की प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी गर्मी के महीनों में कंबल का वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रिफाइनरी टाउनशिप में नगर निगम के द्वारा कंबल वितरण करना अपनी तरह का एक अनोखा रिकॉर्ड हैं जो उच्चस्तरीय जांच का का विषय है.

गौरतलब है कि शहर में अलाव की व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति की गई है. कई चौक-चौराहों पर अभी भी समुचित ढंग से अलाव की व्यवस्था नहीं है. लोग ठंड से अपनी जान देने को विवश है.

You might also like

Comments are closed.