बेगूसराय : जम्मू-सुजवां आतंकी हमला के विरोध में जाप ने निकाला आक्रोश मार्च
पिंकल कुमार
बेगूसराय में सोमवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जम्मू के सुजवां आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले को लेकर सरकार के विरोध में आक्रोश मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जाप कार्यकर्त्ताओं ने सरकार से जवाब मांगते हुए जमकर नारेबाजी की.
वहीँ प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए जाप जिलाध्यक्ष समीर चौहान ने पूछा कब तक शहीद होते रहेंगे निर्दोष जवान. कहां गया 56 इंच का सीना. आर-पार की लड़ाई लड़ने का आ गया है वक्त. जांबाज़ वीर जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए फड़क रही है सवा सौ करोड़ भारतवासियों की भुजाएं. दहशतगर्दों ने दहशतगर्दी की हद पार कर दी महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा. अलगाववादियों से छीन ली जाए सारी सुविधाएं. सेना को दी जाए खुली कार्रवाई की छूट. पाकिस्तान के साथ तोड़ लिए जाएं सभी तरह के राजनीतिक और व्यापारिक संबंध.
आक्रोश मार्च का नेतृत्व छात्र नेता शुभम कश्यप और जीवन ज्योति ने किया. सभा की अध्यक्षता इंजीनियर बालेंद्र कुमार ने की. जबकि सभा का संचालन युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अनुज कुमार ने किया. मौके पर नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू, नवीन कुमार, रोहित कुमार, कुंदन कुमार, कमल कुमार, अमित प्रभाकरन, धर्मराज कुमार, राजा कुशवाहा, मोहम्मद रियाज, राहुल कुमार, आशुतोष कुमार, विजेंद्र कुमार व विजय शर्मा सहित दर्जनों जाप कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
Comments are closed.