Abhi Bharat

बेगूसराय : सदर अस्पताल में आईसीयू, अल्ट्रासाउंड व प्लेटलेट्स सेपरेटर मशीन लगाने की मांग को लेकर जाप ने सीएस और स्वास्थ्य मंत्री का फूंका पुतला

पिंकल कुमार

बेगूसराय सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और आईसीयू सुविधा बहाल करने तथा सदर अस्पताल बेगूसराय में डेंगू के इलाज के लिए प्लेटलेट्स सेपरेटर मशीन लगाने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ट्रैफिक चौक पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और सिविल सर्जन बेगूसराय का पुतला फूंका और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी. वहीं मांगों की पूर्ति नहीं होने पर उग्र आंदोलन की बाते कही.

सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी नेताओं ने कहा कि सदर अस्पताल बेगूसराय गरीब मरीजों के इलाज के नाम पर मजाक कर रहा है. गंभीर रोगियों के इलाज की कोई सुविधा सदर अस्पताल बेगूसराय में उपलब्ध नहीं है. कई सप्ताह से अल्ट्रासाउंड और एक्स रे सेवा सदर अस्पताल बेगूसराय में बंद है. गरीब मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. प्राइवेट अल्ट्रासाउंड संचालकों को फायदा पहुंचाने के लिए जानबूझकर इन सेवाओं को ठप्प कर दिया गया है. आईसीयू का भवन बनकर तैयार है. आईसीयू के शुरू होने से गंभीर मरीजों को काफी राहत मिलती. हमारा संगठन सदर अस्पताल बेगूसराय में प्लेटलेट्स सेपरेटर मशीन लगाने की मांग करता है. जिससे डेंगू के इलाज की पूरी व्यवस्था सदर अस्पताल बेगूसराय में संभव हो सके. बेगूसराय के मरीज प्राइवेट क्लीनिक के महंगे इलाज से बच सकें. हमारा संगठन लगातार इस विषय पर आंदोलन चला रहा है. लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्ण की नींद सो रहा है. मांगों की पूर्ति नहीं होने पर हम लोग उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे.

मौके पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अंजय पासवान जन अधिकार पार्टी जिला अध्यक्ष संजय यादव, जन अधिकार पार्टी प्रदेश सचिव दिलीप सिंह, छात्र प्रदेश सचिव संजीव सुमन, उपाध्यक्ष अरविंद यादव, मोती लाल यादव, दलित प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव प्रभात, कुमार पिंटू, युवा मोर्चा जिला सचिव धनंजय सिंह, रोहित कुमार, अर्जुन यादव, सत्येंद्र सिंह, पवन कुमार, जिला संयोजक, ओम प्रकाश साहू, युवा शक्ति संयोजक बिरजू कुमार, छात्र नेता कमल कुमार, पार्टी कोषाध्यक्ष अमित प्रभाकरण, पुष्कर कुमार, धर्मराज व सीताराम सिंह के साथ दर्जनों जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.