Abhi Bharat

बेगूसराय : जन अधिकार पार्टी ने फूंका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला

पिंकल कुमार

बेगूसराय में रविवार को जन अधिकार पार्टी युवा शक्ति छात्र परिषद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पावर हाउस चौक से जुलूस निकाल जमकर प्रदर्शन किया. वहीं ट्राफिक चौक पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. जिसके बाद युवा मोर्चा के जिला संयोजक कर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में एक सभा हुई.

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष अंजय पासवान और नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू ने कहा कि कल शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे जन अधिकार पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं पर जिस तरह से नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है यह नाकाबिले बर्दाश्त है. जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से राजभवन मार्च कर रहे थे. यहां तक कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया. सरकार के लिए डूब मरने की बात है. राज्य में बेटियां असुरक्षित है. ऐसी स्थिति में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा महत्वहीन हो गया है. वहीं सभा को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव और कोषाध्यक्ष अमित प्रभाकरण ने कहा कि आज नीतीश कुमार की जीरो टॉलरेंस की नीति कहां चली गई. जब तेजस्वी यादव पर आरोप लगे थे तब लगातार जदयू उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी. आज जब मंजू वर्मा के पति पर इतने संगीन आरोप लगे हैं तो उन से इस्तीफा क्यों नहीं लिया जा रहा है.जन अधिकार पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी. सड़क से लेकर संसद तक इस मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते रहेगी.

सभा का संचालन युवा शक्ति छात्र जिला अध्यक्ष कमल कुमार ने किया जबकि इस अवसर पर एससीएसटी जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, जन अधिकार पार्टी जिला अध्यक्ष संजय यादव, ओम प्रकाश साहू, प्रखंड अध्यक्ष चेरिया बरियारपुर सुधांशु कुमार, छात्र नेता राजकुमार निर्दोष, बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष सुबोध पासवान, युवा शक्ति जिला संयोजक बिरजू कुमार गौतम, कुमार युवा शक्ति प्रधान महासचिव सुभाष प्रियदर्शी, कुंदन कुमार, प्रभात कुमार, पिंटू कर्मवीर सिंह, भागीरथ साहनी, रामभरोस ताप्ती, जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार सुमन, बंकेश कुमार, प्रवीण कुमार व बिरजू कुमार के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.