Abhi Bharat

बेगूसराय : ITI छात्रों ने दूसरे दिन भी काटा बवाल, सड़क पर आगजनी कर किया रोड जाम

पिंकल कुमार

https://youtu.be/CLXzW9d0QSQ

बेगूसराय में आईटीआई की परीक्षा बिना सूचना के रद्द किए जाने को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी छात्रों ने जिला मुख्यालय में जमकर हंगामा मचाया और परीक्षा केंद्रों के बाहर तमाम सड़कों को जाम कर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी किया.

आक्रोशित छात्रों ने विष्णु सिनेमा के पास सड़क को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी कर हंगामा मचाया जहां नगर थाना पुलिस और उपद्रवी छात्रों के बीच नोकझोंक जारी है. पर छात्र वहां से हटने का नाम नही ले रहे. दूसरी ओर काली स्थान चौक के पास बीपी उच्च विद्यालय के गेट के पास भी छात्रों ने जमकर बवाल काटा और यातायात को घंटों पूरी तरह ठप्प रखा. छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और अचानक परीक्षा रद्द किए जाने के विरोध में छात्र अभी भी सड़कों पर नारेबाजी कर रहे हैं.

छात्र रमेश कुमार और कुणाल कुमार सहित सभी आईटीआई का आरोप है कि पिछले दो परीक्षाओं को जिला प्रशासन ने बिना पूर्व सूचना के रद्द कर दिया उनकी मांग है कि अगर परीक्षा नहीं लेनी तो डेट की घोषणा ना करें और अगर घोषणा कर भी देते हैं. अखबारों या अन्य साधनों से छात्रों को इसकी सूचना दे दी जाए लेकिन ऐसा होता नहीं है. छात्र जब परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचते हैं अचानक बताया जाता है जिससे मानसिक आर्थिक क्षति पहुंचती है. आक्रोशित छात्रों की मांग है इस पूरे प्रकरण में संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए अन्यथा उनका आंदोलन जारी रहेगा.

You might also like

Comments are closed.