मोतिहारी : लालबकेया नदी में बढ़ा पानी, सीतामढ़ी से मोतिहारी का सड़क संपर्क टूटा
एमके सिंह
मोतिहारी में पूर्वी चंपारण जिले के सिकरहना अनुमंडल क्षेत्र से होकर बहने वाली लालबकेया नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. जलस्तर बढ़ने से फुलवरियाघाट पर बना डायवर्सन नदी की धार में बह गया. लालबकेया नदी के इस डायवर्सन के बह जाने से जिला मुख्यालय मोतिहारी का पड़ोसी जिला सीतामढ़ी से सड़क संपर्क टूट गया है.
सड़क संपर्क टूटने से नदी पार करने के लिए लोग नाव का सहारा ले रहे है. यहां नाव पर भार क्षमता से अधिक लोग सवार होकर नदी पार कर रहे हैं. अगर यही हाल रहा तो यहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. उधर, प्रशासन ने फुलवरिया घाट पर नावों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. सिकरहना के एसडीओ ने अपने पत्रांक 332/4.6.2018 के द्वारा एक आदेश जारी कर नावों के परिचालन पर लगाये गये रोक के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए ढाका के बीएओ लक्ष्मीकांत सिंह को बतौर दंडाधिकारी नदी के घाट पर तैनात किया है. एसडीओ ने ढाका के थानाध्यक्ष को दंडाधिकारी के साथ एक पुलिस पदाधिकारी एवं लाठी बल तैनात करने का निर्देश दिया है.
यहां बता दें कि लालबकेया नदी के फुलवरियाघाट पर बना सड़क पुल 12 वर्ष पहले बाढ़ के दौरान बह गया था. बीते सात वर्ष से यहां नये पुल का निर्माण जारी है. जमीन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निर्माणाधीन पुल के संपर्क पथ का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है.
Comments are closed.