बेगूसराय : रेडलाईट एरिया में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव
नूर आलम
बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के रेडलाईट एरिया आशापोखर मोहल्ले मेंशुक्रवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. वहीं स्थिति नियंत्रण करने आई पुलिस पर भी उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया. लगभग ड़ेढ घंटे तक बखरी नगर का रेडलाईट एरिया आशा पोखर रणक्षेत्र बना रहा.
रेडलाईट एरिया के लोगों का आरोप है कि स्थानिय गोढियारी मोहल्ले के कुछ युवक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से गुजर रहे थे. उनलोगों को जब इसी बात पर रोका तो सभी युवकों ने उनसब की पिटाई कर दी. वहीं इसकी शिकायत पुलिस ने किये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर के वार्ड 17 स्तिथ आशापोखर में अंतिम संस्कार से लौट कर स्नान कर रहे लोगों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. जिसमें लगभग आधे दर्जन लोगों को चोटें आईं और वे घायल हो गए. जिससे नाराज लोगों ने भी पुलिस पर हमला बोल दिया और पुलिस की गाडी पर रोड़ेबाजी और पथराव करने लगे.
वहीं पुलिस का कहना है जब वे लोग झड़प की सूचना पर पहुँचे तो आक्रोशित भीड़ ने जमकर रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया. जिसमें पुलिस पदाधिकारी सहित सिपाही व सैप जवानो को चोटें आईं. बहरहाल स्तिथि तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. बखरी एसएचओ सह इंसपेक्टर शरद कुमार ने गढ़पुरा, नावकोठी व परिहारा थाना से अतिरिक्त पुलिस बल को बुला कर शांति व्यवस्था बनाने की कोशिश में लगे हैं.
Comments are closed.