बेगूसराय : प्रेम-प्रसंग में युवती ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी, पुलिस ने बरामद किया सुसाईट नोट

नूर आलम
बेगूसराय में समस्तीपुर-खगडि़या रेलखंड के गढ़पुरा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 के निकट पूर्वी साइड पर शुक्रवार को ट्रेन के सामने छलांग लगाकर एक युवती ने खुदकुशी कर ली.
घटना के संबंध में स्टेशन मास्टर प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि 55568 सवारी गाड़ी खगडि़या जाने के लिए कुछ यात्री आए हुए थे. उन्होंने बताया कि पूर्वी गुमटी से पहले प्लेटफार्म संख्या एक के निकट दर्द से कराहने की आवाज आ रहा है. इसके बाद उन्होंने गेटमैन को स्ट्रक्चर लेकर भेजा और वहां से उठाकर लाने के क्रम में लड़की की मौत हो गई. ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि 55559 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन जो 6 बजकर 25 मिनट पर गढ़पुरा आयी थी इसी से यह हादसा हुआ है.
इधर शुक्रवार सुबह जब हसनपुर जीआरपी घटनास्थल का मुआयना किया तो वहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. उसमें संजय नाम के लड़का का उल्लेख करते हुए लिखा हुआ है कि संजय मैं मरना नहीं चाहती हूं, लेकिन तुम मुझे जबरन मार रहे हो. पांच साल से तुम मुझे परेशान कर रहे हो, तब भी तुम्हारा दिल शांत नहीं हुआ अब तुम और तुम्हारा परिवार खुश रहो. सुसाइड नोट में लड़की का नाम कृष्णा कुमारी और घर रक्सी कनौसी लिखा हुआ था.
जानकारी मिली कि संजय नाम के प्राइवेट शिक्षक के यहां पूर्व में लड़की ट्यूशन पढ़ा करती थी. इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी थी और बाद में प्यार में तकरार के कारण उसने जान दे दिया. वहीं सूत्रों के अनुसार लड़की उस लड़के से शादी करना चाहती थी. शव की पहचान दुनही पंचायत के रक्सी गांव निवासी कुशो तांती की 18 वर्षीय पुत्री कृष्णा कुमारी के रूप में की गई है. हसनपुर जीआरपी थाना अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है. मामले की तहकीकात की जा रही है.
Comments are closed.